Add To collaction

स्कूल -कॉलेज के सुनहरे दिन

स्कूल -कॉलेज के सुनहरे दिन (प्रतियोगिता -भाग-3 )

  
कॉलेज के वो ज्वलंत प्रश्न 

(भाग-1) कहानी 

 एक अध्यापिका कक्षा में बच्चों को देश भक्ति और सनातन धर्म के बारे में समझा रही थी । कक्षा में सभी जाति संप्रदाय के बच्चे मौजूद होते हैं। 
अध्यापिका बोलीं- हम सब एक हैं । हम भारतीय हैं । हम हिंदू हैं । 
एक बच्चा तुरंत बोला- नहीं मैम हम हिन्दू नहीं हैं हम मुस्लिम हैं। 
अध्यापिका ने बहुत आश्चर्य से उस बच्चे की ओर देखा फिर बहुत शांति से उससे प्रश्न किया - तुम हिन्दुस्तान में रहते हो या पाकिस्तान में?? 
बच्चे ने कहा - हिन्दुस्तान में 
आपका जन्म कहां हुआ ?
भारत में 
तुम भारत क्यों बोल रहे हो??  हिन्दुस्तान क्यों नहीं??  

क्योंकि भारत में चार मजहब हैं । संविधान में लिखा है। इंडिया या भारत में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई चार मज़हब हैं । भारत का नागरिक कहलाने पर हमें जाति, धर्म के नाम पर स्वतंत्रता मिलती है कुछ भी करने की, कहने की l आरक्षण मिलता है ,अल्पसंख्यक होने का हर जगह फायदा मिलता है। फिर हम खुद को हिंदुस्तानी क्यों कहें??  
अध्यापिका बोलीं- कभी तुमने सोचा??  यदि हिंदू ऐसी छोटी सोच रखते तो पाकिस्तान के अलग होने के बाद भी मुस्लिमों को हिंदुस्तान में क्यों रखते?? आरक्षण देकर, संविधान में अल्पसंख्यक समुदाय की सुविधाएं देकर, जाति गत छूट देकर हर तरह से हिंदुओं ने तुम्हारी भाई बनकर रक्षा ही की है। 

भाई??  हम हिन्दुओं के भाई नहीं हैं?? हमारे अल्लाह की इबादत ही सबसे ऊपर है। क्योंकि अल्लाह ही पाक है अल्लाह ही सत्य है, निराकार है। हम मूर्ति पूजा को नहीं मानते, अल्लाह दीने ईलाही है। हमारे पैगंबर मोहम्मद ने बताया है कि सिर्फ अल्लाह को मानने वाले ही इंसान हैं बाकी सबको मार चाहिए। या मुसलमान बना देना चाहिए। कोई भी तरीका अपनाना पड़ेl  
अध्यापिका ने मुस्कुरा कर कहा- क्या तुम बता सकते हो कि इस्लाम पृथ्वी पर कब आया?? 
तुम अल्लाह के बारे में क्या जानते हो??  
क्या अर्थ है अल्लाह का??  
क्या तुम बता सकते हो कि ब्रम्हांड में सबसे पहले क्या बना??  ब्रम्हांड की उत्पत्ति कैसे हुई??  
बच्चे के चेहरे पर सोच के भाव थे। उसे जितना जो उसके घर में, मज़हब में सिखाया गया था उसे उतना ही पता था। 
वो बोला- मैंने बताया ना कि अल्लाह निराकार है प्रकाश रूप में है। जबकि हिंदुओं के तो 33 करोड़ देवी देवता है वे उनके भगवान तो बंदर, कछुआ, मछली, सुअर, गाय सब हैं । पत्थर और पेड़ की भी पूजा करते हैं वो तो l कहकर वो हंसने लगा। 
फिर बोला- सबसे पहले आदम और हौवा पृथ्वी पर आए l 
वो पृथ्वी पर कैसे आए???  
समुद्र पर पुल बना कर l 
ठीक है। तो वो पुल किसने बनाया था??  जिसपर चलकर वो आए??  
यदि वो सबसे पहले ब्रम्हांड के पुरूष और स्त्री थे तो पुल किसी ने तो बनाया होगा?? उनकी संतान मुस्लिम हैं तो हिन्दू कौन हैं??  सिख कौन हैं??  ईसाई कौन हैं?? जैन कौन हैं?? उत्तर दो??  
मैम क्या आप इसका उत्तर दे सकती हैं?? 
बिल्कुल 😊 इसीलिए तो मैं गुरू हूँ और तुम शिष्य l 
गुरु के पास अपने शिष्य के हर प्रश्न का उत्तर होना चाहिए l 
क्या आपने कुरान पढ़ी है??  
एक क्रिश्चियन बच्चा बोला - हमारे यहाँ भी इनके पैगंबर मोहम्मद की तरह ईसामसीह ने बताया है कि God light रूप में है। उन्होंने जब उनको देखा तो कहा - *यहोवा* यानि परमात्मा तुम प्रकाश रूप होl मैम क्या आपने बाइबिल पढ़ी है??  
वहां उपस्थित एक सिख बच्चा बोला - हाँ हमारे यहाँ भी गुरू नानक देव जी कहते हैं कि परमात्मा ऊँ कार स्वरूप है । निर्विकार, निर्वे है यानी परम पवित्र, निराकार और प्रकाश रूप है। 
मैम क्या आपने गुरुग्रंथ साहिब पढ़ा है??  
अध्यापिका मुस्कुराई l 
हाँ मैंने कुरान, बाइबिल, गुरुग्रंथ साहब, गीता, रामायण, वेद, पुराण सब पढ़े हैं??  
क्या तुमने वेद, पुराण, भगवत गीता पढ़ी है?? अध्यापिका ने हंसकर उनके प्रश्न पर प्रश्न किया l
सब बच्चों ने एक साथ कहा - नहीं l हमें संस्कृत भाषा नहीं आती l 
अध्यापिका बोलीं - हमें भी उर्दू, गुरबानी, इंग्लिश विंग्लिश नहीं आती परन्तु आजकल किसी भी ग्रंथ को पढ़ने के लिए उस विशेष भाषा की जरूरत नहीं, हर ग्रंथ आपको जो भाषा आती है उसमें हार्ड और सॉफ्टकॉपी दोनों में मिल जाते हैं। यू ट्यूब और गूगल तो ग्यान का खजाना है। हर प्रश्न का उत्तर वहाँ मौजूद है 
तो फिर आप हमारे उत्तर भी दीजिए ना?? बाकी सब धर्म एक ही बात बोलते हैं पर हिन्दू धर्म और उसके लोग बहुत विचित्र हैं, उनके भगवान, कहानियां सब काल्पनिक हैं । उसमें लिखी बातें विश्वास करने लायक ही नहीं लगती l 
ठीक है मैं आपको आपके सारे प्रश्नों के उत्तर दूंगी। सिलसिलेवार l 

इससे पहले कि अध्यापिका प्रश्नों के उत्तर देती l बैल बज गई। 
अध्यापिका बोली - आगे के प्रश्न उत्तर हम कल की क्लास में लेंगे। 

आगे कल....  *ऊँ*

अपर्णा "गौरी" 


   16
10 Comments

सीख देती हुई अभिव्यक्ति

Reply

Rajeev kumar jha

31-Jan-2023 12:53 PM

शानदार

Reply

Vedshree

30-Jan-2023 02:09 PM

Behtarin rachana 👌

Reply